Black Section Separator

किचन के इन चीजों से करें बाथरूम की चकाचक सफाई 

sushma gupta,11may24,india ground report

बाथरूम क्लीन करने के जितने हैक्स जानें, उतने कम पड़ेंगे।

कभी कैल्शियम स्टेन पड़ जाते हैं, तो कभी साबुन-कंडीशनर के जिद्दी निशान पीछा नहीं छोड़ते।

हर चीज के लिए अलग-अलग दिमाग लगाना पड़ता है।

कुछ ऐसी खाने-पीने की चीजें भी हैं, जो आपके लिए सफाई के काम को आसान बना सकती हैं।

बेकिंग सोडा पाउडर को आप बाथरूम के जिद्दी दाग दूर करने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं।

बेकिंग सोडा पाउडर

आपकी चाउमीन का स्वाद बढ़ाने वाला विनेगर दमदार क्लीनिंग टूल है।

विनेगर

ये लिक्विड जमी गंदगी की पकड़ ढीली कर देगा, जिससे आपके लिए उसे स्क्रब कर एकदम साफ कर देना आसान हो जाएगा।

प्लेन सोडा

इसे भी आप सीधे उन जगहों पर डाल दें, जहां के जिद्दी दाग हटने का नाम नहीं ले रहे हैं और फिर स्क्रब करते हुए क्लीन कर लें।

कोल्ड ड्रिंक

इसके लिए रुई, ब्रश या उंगली से ही इस रेड थिक लिक्विड को नल पर लगा दें और ब्रश से हल्का सा घिसें। इसे थोड़ी देर ऐसे ही लगा रहने दें फिर गीले कपड़े से क्लीन कर लें।

केचअप