दशहरे की शाम पान के इन उपायों से मिलेगी तरक्की और धन लाभ

दशहरे की शाम यदि आप पान से जुड़े ये कुछ आसान उपाय कर लेते हैं तो जीवन की कई परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

आइए जानते है दशहरे पर पान के कुछ आसान उपाय।

दशहरे पर रावण दहन के बाद पान का बीड़ा खाना बहुत ही शुभ माना जाता है। पान का बीड़ा खाकर लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाते हैं।

पान का बीड़ा खाएं

दशहरे पर परिवार के हर एक सदस्य को राम मंदिर में देसी घी में भिगोई हुई दो लौंग, बताशा और पान का पत्ता जरुर चढ़ाएं। 

पान का पत्ता राम मंदिर में चढ़ाएं

एक पान का पत्ता लें और उसपर चंदन और केसर मिलाकर लगाएं। इसके बाद यह पान का पत्ता किसी राम मंदिर में जाकर भगवान राम को अर्पित कर दें।

पान के पत्ते पर केसर और चंदन लगाकर चढ़ाएं

हनुमान मंदिर में दशहरे के दिन जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें और हनुमानजी को पांच पान के पत्ते भी अर्पित करें। 

पान के पत्ते के साथ राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें

इस पान के पत्ते को कुछ दिनों तक अपनी जेब में ही रहने दें। ऐसा करने से आपको लाख कोशिशों के बाद भी जो काम पूरे नहीं हो रहे थे वह सभी पूरे होने लगेंगे।

पान पत्ता जेब में रखें