Thick Brush Stroke

 किस बीमारी का शिकार हो गई थीं बिहार की बेटी रतन राजपूत

Thick Brush Stroke

'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' और 'रतन का रिश्ता' जैसे लोकप्रिय शो में अपने शानदार अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस रतन राजपूत काफी सालों से सुर्खियों में नहीं रहीं।

रतन राजपूत को आखिरी बार संतोषी मां टीवी शो में देखा गया था। अब सालों बाद रतन राजपूत ने हाल ही में बताया है कि आखिर वो इतने सालों तक एक्टिंग की दुनिया से दूर क्यों रहीं।

Thick Brush Stroke

असल में रतन राजपूत  ने कहा है कि उन्हें एक बीमारी हो गई थी। रतन एक दुर्बल ऑटोइम्यून डिजीज से पीड़ित थीं। जिसका उनकी जीवन पर बहुत गहरा असर पड़ा है।

Thick Brush Stroke

रतन राजपूत ने कहा कि दिसंबर के बाद वह एक्टिंग की दुनिया में फिर से वापसी कर सकती हैं। रतन ने कहा कि ऑटोइम्यून डिजीज की वजह से उनकी आंखों की रोशनी प्रभावित हुई थी, जिससे वह लगभग अंधी हो गई थी।

Thick Brush Stroke

रतन ने कहा, ''एक एक्टर जो लाइट्स, कैमरा, एक्शन सुनने के बाद कुछ करता है, उस एक्टर की जिंदगी से लाइट जा चुका था, मतलब मुझे ऑटो-इम्यून डिसऑर्डर हुआ था, जो आंखों से रिलेटेड है। जो एक लाख में एक को ही होता है।''

Thick Brush Stroke

रतन ने कहा कि वह सूरज की रोशनी का सामना नहीं कर सकती थीं और दिन-रात काला धूप का चश्मा पहनती थीं। रतन ने कहा कि हमेशा काला चश्मा पहनने की वजह से कई लोग उनका मजाक उड़ाते थे।

रतन ने कहा, मैंने बहुत तरह के कमेंट्स फेस किए हैं। लोगों ने मुझे कहा, "देखो ना मेकअप, ना बाल, बस ये काला चश्मा पहनके घूम रही है।''

रतन ने कहा कि वह अपने एक्टिंग पेशे के कारण इस बीमारी के बारे में हर किसी से बात नहीं कर सकती थीं। उन्हें डर था कि उन्हें आगे काम मिलना बंद हो जाएगा।

मैं एक एक्टर हूं और अगर मैं ये कहती हूं कि मैं लाइट नहीं फेस कर सकती हूं तो शायद लोगों को लगेगा कि रतन कभी लाइट नहीं फेस कर सकेगी और मुझे काम मिलना ही बंद हो जाएगा।''

रतन ने कहा, इसलिए मैंने ठान लिया था कि जब तक मैं ठीक नहीं हो जाती, मैं अपनी बीमारी के बारे में किसी को नहीं बताने वाली। अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं और काम कर सकती हूं।