भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया गाना आते ही छा गया 

अभिनेत्री माही श्रीवास्तव की प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वह जब भी किसी गाने में परफॉर्म करती हैं, तो वो गाना तेज़ी से वायरल हो रहा है।

वही अब माही श्रीवास्तव और सिंगर खुशी कक्कर का नया भोजपुरी लोकगीत 'राजा जी के तिलवा प दिलवा' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल चैनल से रिलीज किया गया है। जिससे दर्शकों बेहद ही खास अटेंशन मिल रहा है।

गाने को सिंगर खुशी कक्कर ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। वही माही ने अपनी अदाओं से गाने में चार चांद लगा दिया है। गाने को दर्शक काफी सर्च कर रहे हैं।

गाने का फिल्मांकन बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया है। वही इसको लोकेशन के हिसाब से फिल्माया गया है।

माही श्रीवास्तव ने कहा कि गाने के बोल इतने मजेदार है कि इसे परफॉर्म करते समय मुझे बहुत ही ज्यादा मजा आया ।

गाने में सब कुछ एक दम कलरफुल है जिसे देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। गाना बहुत ही अच्छा बना है

इस गाने के लिरिक्स अरविंद आर्यन ने लिखे हैं। इसका संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार है। इस गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है।