Tooltip
खूबसूरत TV एक्ट्रेस अब उतरीं सियासी मैदान में
एमपी इलेक्शन के लिए AAP ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची सोमवार को जारी की, जिसमें 29 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.
मध्यप्रदेश की दमोह सीट से टेलीविज़न एक्ट्रेस चाहत मणि पांडे को टिकट दिया गया है. चाहत कई टीवी धारावाहिकों में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी हैं.
हालांकि दमोह सीट जीतना चाहत के लिए काफी मुश्किल माना जा रहा है क्यूंकि करीब 2 दशकों तक यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती रही है.
दमोह से बीजेपी नेता जयंत मलैया साल 1990 से लेकर 2013 तक लगातार विधायक रह चुके हैं.
हालांकि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी.
अभिनेत्री चाहत की बात करें तो पढाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंदौर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
साल 2016 से चाहत पांडे ने टीवी कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और जल्द ही वे टेलीविजन जगत की फाफी चर्चित अभिनेत्री बन गई हैं.