बच्‍चे को मोबाइल दिखाकर खाना खिलाते हैं तो हो जाईये सावधान 

बच्‍चों में स्‍क्रीन एडिक्‍शन काफी आम है।

एक स्‍टडी के अनुसार, 2 साल से कम उम्र के 90 फीसदी बच्‍चे मोबाइल देखते हुए खाना खाते हैं।

इससे बच्‍चा सब कुछ बड़ी आसानी से खा लेता है, न हिलता डुलता है और न ही परेशान करता है।

यहां हम आपको बता रहे हैं, कि यह आदत‍ बच्‍चे पर क्‍या असर डालती है

मोबाइल देखकर खाना खाने से बच्‍चा खाने का स्‍वाद लेना भूल जाता है।

अगर आपका बच्चा स्मार्टफोन के सामने खाना खाता है और शारीरिक रूप से एक्टिव नहीं है, तो उसका मेटाबॉलिज्म कम होने की संभावना है।

इससे मां और बच्‍चे की बीच की बॉन्डिंग तो खराब होती है साथ ही उसके मास्तिक के लिए भी यह घातक है।

यही नहीं, बच्‍चा जब करीब से फोन देखता है, तो उसकी आंखें कमजोर होने का खतरा बना रहता है।

काेरोना महामारी के बाद चाइल्‍ड मायोपिया बढ़ने की कुछ वजहों में से यह आदत भी एक कारण है।