'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी की लेटेस्ट तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाऊ.... क्या खूबसूरती है 

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान की मुन्नी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में खास  जगह बनाने वाली  अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा अब  बड़ी हो गई हैं और  बहुत ज्यादा  सुंदर भी दिखने लगी हैं।

लेकिन  उनकी  क्यूटनेस आज भी  वैसी की वैसी ही  बरकरार है और ऊपर से उनकी मधुर मुस्कान तो किसी को भी  मदहोश कर सकती है।  वो सोशल  मीडिया पर इस वक्त काफी  चर्चित हस्ती हैं।

उनकी  लेटेस्ट तस्वीरें देखकर लोग हैरान भी हैं।  लोगों ने उनकी तुलना  दिशा परमार से कर डाली है, किसी ने लिखा है कि ये तो  दिशा का मिनी वर्जन है।

भले ही हर्षाली  सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं लेकिन वो फिलहाल फिल्मों से दूर और अपनी पढ़ाई  पूरी करने में व्यस्त हैं, लोगों  को आशा है कि जल्द ही  हर्षाली पर्दे पर  अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी।

कुछ  वक्त पहले  हर्षाली ने एक  इंटरव्यू में कहा था कि  उनको फिल्म, टीवी और ओटीटी के बहुत सारे ऑफर आ रहे हैं लेकिन वो जल्दबाजी में कोई  कदम नहीं उठाना चाहती हैं।

हर्षाली ने ये भी कहा था कि वो सलमान को अंकल कहकर बुलाती हैं और  उन्होंने कहा था कि वो उनके जैसी ही सुपरस्टार बनना चाहती हैं, तो  सलमान ने कहा था कि 'तू मुझसे भी बड़ी सुपर स्टार बनेगी।'

आपको बता दें कि  हर्षाली मल्होत्रा का जन्म 3 जून 2008 को मुंबई में ही हुआ है और वो  फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से पहले टीवी शो “क़ुबूल है में काम कर चुकी थीं।

हर्षाली ने 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता का पुरस्कार जीता था, वो इसके लिए  क्रेडिट सलमान खान और अपनी फैमिली को देती हैं।

हर्षाली की ख्वाहिश है कि एक बार वो फिर से सलमान खान के साथ  पर्दे पर रोल करें और इसके लिए वो ऊपर वाले से भी प्रार्थना करती हैं।