एक एक्सीडेंट ने बदल दी इस फेमस एक्ट्रेस की जिंदगी

आज हम बात कर रहे हैं शाहरुख़ खान के साथ परदेश में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी की, जो कई सालों बाद अब 2024 में बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.

एक्ट्रेस का असली नाम ऋतु चौधरी है लेकिन साल 1997 में आई फिल्म परदेश के डायरेक्टर सुभाष घई ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम महिमा रख लिया.

इस फिल्म के बाद महिमा चौधरी ने कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया. जिनमें दिल क्या करे, दाग: द फायर, लज्जा और धड़कन जैसी प्रमुख हैं.

लेकिन फिर अचानक साल 2016 के बाद महिमा चौधरी बॉलीवुड से गायब सी हो गईं. महिमा के फिल्मों से गायब होने की वजह उनके साथ घटी एक दुर्घटना थी, जिसके बारे में उन्होंने खुद ज़िक्र किया था.

महिमा ने अपने दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह अजय देवगन के साथ फिल्म 'दिल क्या करे' में काम कर रही थीं तब उस दौरान वह एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं.

इस दुर्घटना में कांच के टुकड़े उनके फेस में धंस गए थे जिसके बाद उन्हें फिल्मों से ब्रेक लेना पड़ा.

एक्ट्रेस महिमा चौधरी के अनुसार एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी और जब अस्पताल में डॉक्टर्स ने उनके चेहरे की सर्जरी की तो उनके फेस से कांच के 67 टुकड़े निकले थे.