इस बुक में छिपे हैं बच्चन फैमिली के जीवन के सारे राज 

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने चाहने वालों को न्यू ईयर का बड़ा तोहफा दिया है।

उन्होंने बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस किताब के बारे में लोगों को बताया है, जिसमें अमिताभ और उनके परिवार से जुड़ी अनकही बातें बताई गई हैं।

इस किताब को लिखा है अमिताभ के एक बहुत बड़े फैन ने, जिनका नाम है एसएमएम औसाजा। जिन्होंने इस किताब में अमिताभ के बाबूजी हरिवंश राय बच्चन से लेकर उनके नवासे अगस्त्य नन्दा तक का जिक्र किया है।

द बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस बच्चन परिवार के समृद्ध इतिहास का वर्णन करती है।

बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर भी इस किताब पर हस्ताक्षर करते हुए वीडियो शेयर किया है और अपनी खुशी जाहिर की है। इस दौरान वो थोड़ा सा भावुक भी नजर आए।

अमिताभ बच्चन ने इस किताब का अनावरण करते हुए कहा कि 'इस किताब के लिए एसएमएम औसाजा ने बहुत मेहनत की हैं

अमिताभ बच्चन ने कहा कि 'इतिहास को समझने के लिए सच में हमें उनके जैसे ही लोगों की जरूरत है, मैं उनका शुक्रगुजार हूं।'

आपको बता दें कि ओम इंटरनॅशनल के अजय मागों द्वारा प्रकाशित इस किताब में हरिवंश राय बच्चन के जीवन, उनकी साहित्यिक उपलब्धियों, पारिवारिक त्रासदियों और बेटों अमिताभ और अजिताभ के जन्म की कहानी है।

तो वहीं इस किताब में आपको अमिताभ बच्चन, जया भादुड़ी, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के शानदार फिल्मी करियर के बारे में भी पढ़ने को मिलेगा।

एसएमएम औसाजा ने कहा, 'बच्चन परिवार के करियर से जुड़े महान कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन पर किताब लिखना एक सम्मान की बात है

इस किताब में बच्चन परिवार की कई अनदेखी तस्वीरें भी हैं।