बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों सुर्खियों में हैं। रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में फंस गई है। दरअसल, फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर काफी बवाल हो रहा है। इस गाने में दीपिका पादुकोण ने जो बिकिनी पहनी है उसका कलर भगवा है। इसी वजह से लोग इसका विरोध कर रहे है।
बीते दिनों ये खबर आई थी कि शाहरुख की फिल्म पठान का ट्रेलर लीक हो गया है, जिसके बाद इंटरनेट पर काफी हलचल बढ़ गई थी। वहीं आज फिल्म पठान को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि इसका ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज होने वाला है। वहीं ये मूवी 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
इस बीच आलिया भट्ट का एक पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो शाहरुख खान पर प्यार लुटाती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को अपडेट करते हुए एक ट्वीट किया है, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
आलिया ने लिखा, 25 जनवरी से मैं आपको पठान बुलाने जा रही हूं देखिए मैं बहुत क्रिएटिव हूं ना। बता दें कि शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए सवाल जवाब का एक सेशन रखा था, जिसके बाद एक फैन ने उनसे पूछा कि आलिया आपको SR क्यों बुलाती हैं।
इसपर शाहरुख ने कहा शायद उन्हें ये बोलना अच्छा लगता होगा। या फिर वो मेरा सम्मान करती होगी। आलिया ने इसी के जवाब में ऐसा ट्वीट किया है।शाहरुख खान के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं।