Tooltip

 ‘निर्मोहिया’ गाने के ज़रिए अक्षरा ने महिलाओं के दर्द को किया बयां

लोकास्था के महापर्व छठ पर भोजपुरी अदाकार अक्षरा सिंह अक्षरा ने ‘ निर्मोहिया ’ गाना गाया है, जो कि लोगों को खूब भा रहा है।

Scribbled Underline

अक्षरा सिंह ने गाना ‘ निर्मोहिया ’ गाने में एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है , जिसकी कोख सूनी है और उसके ससुराल वाले दबाव डाल कर अपने बेटे की दूसरी शादी करवाना चाह रहे हैं।

Scribbled Underline

इस गाने के ज़रिए अक्षरा ने उस दर्द भरे आहसास को सुर , संगीत और इमोशन के जरिए दिखाया है।

Scribbled Underline

अक्षरा सिंह ने कहा कि यह समाज की कुरीति है , जिसका विरोध होना चाहिए। लेकिन वह पीड़ित महिला के पास जब कोई रास्ता नहीं बचता है , तो वह छठी मां के शरण में जाती है।

Scribbled Underline

अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना देखिए , आपको भी अच्छा लगेगा। मेरा यह लोक गीत आप सभी लोगों को यह गाना समर्पित है।

Scribbled Underline

आपको बता दें कि गाना ‘ निर्मोहिया ’ को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है।

Scribbled Underline