2 बार तलाक का दर्द झेलने के बाद,अभी भी है प्यार की तलाश
टीवी सीरियल और कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने अपने एक्टिंग करियर में काफी नाम कमाया लेकिन उनकी व्यक्तिगत जिंदगी में उतने ही दर्द रहे.
साल 1993 में टीवी की दुनिया में कदम रखने के बाद एक्ट्रेस दीपशिखा ने कई फिल्मों में काम किया है. जिनमें शाहरुख़ खान की 'बादशाह', ‘बेताज बादशाह’, ‘करण अर्जुन’ और ‘कोयला’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में प्रमुख हैं.
पहले सीरियल फिर फ़िल्में, फिल्मों के बाद फिर से दीपशिखा ने टीवी सीरियल की ओर रुख किया और कई शोज में काम किया.
एक्ट्रेस ने एक्टर जीत उपेंद्र से 20 साल की छोटी उम्र में ही शादी रचा ली थी और यह शादी सिर्फ 10 साल ही चली. इस शादी से एक्ट्रेस को 2 बच्चे भी हुए.
पहली शादी से तलाक के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में दोबारा से प्यार से दस्तक दी और दीपशिखा ने फिर से एक एक्टर से साल 2012 में शादी की जिनका नाम केशव अरोड़ा है.
एक न्यूज़ वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने अपने जज्बात बयां करते हुए कहा था कि उन्हें अब एक पार्टनर की कमी खल रही है.
उन्होंने कहा कि 'मुझे कभी-कभी लगता है कि काश मेरे पास भी कोई होता. मैं अकेले सबकुछ संभालते-संभालते थक गई हूं.'