हॉलीवुड की 5 ऐसी हॉरर मूवीज जो आपको पूरा हिला के रख देगी 

डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है... पर सिनेमा ने हमें यह भी बताया कि डर का अपना मजा है।

भुतहा फिल्‍मों से लेकर रहस्‍यमयी फिल्‍मों के मामले में हॉलीवुड वालों ने ऐसी फिल्‍में बनाई हैं, जिसे देखकर हलक सूख जाए।

आज बात ऐसी ही 5हॉलीवुड हॉरर फिल्‍मों की जिसे देखने के बाद दिमाग सुन्‍न पड़ जाता है,

 'द शाइनिंग' हॉलीवुड की सबसे खतरनाक Horror Film है। Imdb पर इस फिल्‍म को 8.4 रेटिंग मिली है।

1. The Shining (1980)

जिन लोगों ने भी 'द एक्‍सोसिट' देखी है, वह मानेंगे कि यह एक अलग ही लेवल की डरावनी फिल्‍म है। इ‍स फिल्‍म को ऑस्कर में बेस्‍ट फिल्‍म का नॉमिनेशन भी मिला था।

2. The Exorcist (1973)

इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर एलेजांद्रो अमेनाबार हैं। फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट भी तगड़ी है। इसमें निकोल किडमैन, क्रिस्टोफर एकलेस्टन, फियोनुला फ्लैनगन और अलकिना मन्नू लीड रोल में हैं।

3. The Others (2001)

इस हॉरर फिल्‍म को IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है। जबकि इसके लिए 5 लाख से अध‍िक यूजर्स ने वोट किया है।

4. The Conjuring (2013)

अगर आप डरना चाहते हैं तो 'द रिंग' आपके लिए एक परफेक्‍ट वॉच है। इस फिल्‍म को IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली

5. The Ring (2002)