Weight Loss से जुड़े 5 भ्रम और उनकी सच्चाई

Thick Brush Stroke

लोग वेटलॉस के चक्‍कर में न जानें क‍ितने पापड़ बेलते हैं।

जिनसे फ़ायदे की जगह नुक़सान होने की आशंका रहती है।

Thick Brush Stroke

कोई भी पसंदीदा गतिविधि वजन घटाने में मदद कर सकती है। चा‍हें वो साइक‍िलिंग हो या फ‍िर डांस करना हो

जिम जाने से ही वजन घटेगा?

Thick Brush Stroke

वजन के अनुपात में रोजाना 1 ग्राम प्रोटीन खाना, फैट घटाने में मददगार है।

ज‍ितना ज्‍यादा कार्बोहाइड्रेट, उतना ज्‍यादा फैट

Thick Brush Stroke

मशीन पर वजन मांसपेशियों, पानी, खाना और कपड़ों को मिलाकर होता है।। ये जरुरी नहीं है क‍ि जो वेट मशीन द‍िखा रहा है, वो वजन सही हो।

वेइंग मशीन गलत नहीं होती।

Thick Brush Stroke

कार्बोहाइड्रेट वाली बैलेंस्ड डाइट की तुलना में हाई फैट वाली डाइट प्रोटीन और कैलोरी की मात्रा कंट्रोल करना थोड़ा ज्यादा मुश्किल बना सकती है।

ज्‍यादा फैट वाली चीजें खाने से आप मोटे होते हैं

शाम के खाने में स्नैक्स ज्यादा खाते हैं तो फिर इसे घटाना होगा। कम कैलोरी वाले विकल्प चुनकर इस आदत को कंट्रोल कर सकते हैं

शाम 6 बजे के बाद न खाएं?

हम सबका शरीर अलग है, इसलिए जरूरतें भी अलग हैं। ज्यादा कैलोरी खाकर अगर सक्रिय हैं तो भी वजन घटा सकते हैं।

रोजाना 800 कैलोरी इनटेक से फायदा।