India Ground Report

Washington : भारत यात्रा के दौरान चीन के प्रधानमंत्री से नहीं मिलेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

वाशिंगटन: (Washington) जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी भारत यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात नहीं करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस ने बाइडन के यात्रा कार्यक्रम में कियांग से मुलाकात की किसी भी संभावना को नकार दिया है।

भारत में नौ व दस सितंबर को आयोजित हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पहुंच रहे हैं। सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी शामिल होना था, किन्तु अपनी जगह वे चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग को भेज रहे हैं। ली कियांग दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे। जो बाइडन ने पहले ही चीन के राष्ट्रपति के जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल न होने पर निराशा जाहिर की थी। अब उन्होंने दिल्ली में तीन दिन रुकने के बावजूद चीन के प्रधानमंत्री से न मिलने का फैसला किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने जी-20 शिखर सम्मेलन में बाइडन के एजेंडे से जुड़े सवाल के जवाब में साफ कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन का अपनी भारत यात्रा के दौरान चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग से मिलने का इरादा नहीं है।

दरअसल पत्रकारों ने सुलविन से पूछा था चीनी नागरिकों ने अमेरिकी सैन्य अड्डों में प्रवेश कर लिया है और क्या इस मुद्दे को दिल्ली में उठाया जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि हमारे पास इस समय राष्ट्रपति की चीन के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की कोई योजना नहीं है। राष्ट्रपति जो बाइडन भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद वियतनाम जाएंगे।

Exit mobile version