India Ground Report

Washington : वेनेजुएला के पास एक नाव पर अमेरिकी हवाई हमले में 4 की मौत

वाशिंगटन : (Washington) अमेरिका ने (The United States) वेनेजुएला के तट से कुछ दूर अवैध मादक पदार्थ ले जा रही एक नाव पर हवाई हमला किया जिसमें चार लोगों के मारे जाने की खबर है।

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ (US Defense Secretary Pete Hegseth) ने एक्स पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हाल के हफ्तों में वेनेजुएला के आसपास के क्षेत्राें में अमेरिका का यह चौथा हमला है। हेगसेथ ने कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय समुद्र्री सीमा में किया गया और इसमें मारे गए सभी लोग पुरुष थे। उन्होंने कहा कि ये हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक अमेरिकी लोगों पर हमले समाप्त न हो जाएं।

हेगसेथ द्वारा साझा लगभग 40 सेकंड के एक वीडियो में हमले की फुटेज है। हालांकि नाव में मादक पदार्थ हाेने का काेई सबूत दिए बिना उन्हाेंने कहा कि खुफिया जानकारी पुष्टि करती है कि नाव पर मादक पदार्थ थे और उसपर मौजूद लोग नार्को-आतंकवादी थे। उन्होंने मादक पदार्थ की मात्रा या प्रकार का खुलासा नहीं किया। इस बीच वेनेजुएला के संचार मंत्रालय ने इस बाबत अभी तक काेई टिप्पणी नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ये (Venezuelan President Nicolas Maduro)आरोप लगाते रहे हैं कि अमेरिका उन्हें सत्ता से हटाने की काेशिश कर रहा है। अमेरिका ने अगस्त में मादुरो की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर इनाम राशि को बढ़ाकर पांच कराेड़ डालर कर दिया। अमेरिका उन पर मादक पदार्थाें की तस्करी और आपराधिक समूहों से संबंधों का आरोप लगाता रहा है, जबकि मादुरो इससे स्पष्ट ताैर पर इनकार करते रहे हैं।

Exit mobile version