
Virar : मनपा चुनाव को लेकर वसई विरार मनपा की तैयारी पूरी

9 जुलाई को वसई विरार मनपा चुनाव आयोग को सौपेंगी मतदाताओं की सूची
ओम प्रकाश यादव
विरार: वसई-विरार शहर महानगर पालिका चुनाव 2022 (Vasai-Virar City Municipal Corporation Election 2022) के लिए पूरी तरह से तैयारियां पूरी कर ली गई है। 2020 जून में मनपा चुनाव होने वाला था,लेकिन कोराना के चलते दो वर्ष चुनाव को स्थगित करना पड़ा था। कोराना के बाद मनपा को अन्य समस्याओं से गुजरना पड़ा। मराठा आरक्षण के चलते मनपा को तीन बार नए मतदाताओं की सूची तैयार करनी पड़ी थी लेकिन इस बार मनपा ने 2022 के महानगर पालिका चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां पूरी कर ली है। वर्ष 2015 के चुनाव के समय मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ।
मसौदा मतदाता सूची सभी वार्ड समिति कार्यालय-1. वार्ड समिति ‘ए’, बोलिंग, 2. वार्ड समिति ‘बी’, विरार पूर्व, 3. वार्ड समिति ‘सी’, चंदनसर, 4. वार्ड समिति ‘डी’, अचोले, नालासोपारा पूर्व 5. वार्ड समिति ‘ई’, नालासोपारा पश्चिम, 6. वार्ड समिति ‘एफ’, धनिव-पेलहर, 7. वार्ड समिति ‘जी’, वालिव, 8. वार्ड समिति ‘एच’, नवघर-मानिकपुर, 9. वार्ड समिति ‘आई’ वसई गांव 10. चुनाव कार्यालय, वसई विरार नगर निगम मुख्यालय, विरार।