India Ground Report

Vidisha : छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी, परिजनों ने किया चक्काजाम

विदिशा : रविवार को एक नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। घटना लगभग दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही हैं। इस संबंध में पिता भगवान सिंह कुशवाहा ने बताया कि मैं जेल बिल्डिंग के पास निवास करता हूं तथा मेरी बच्ची कई दिनों से मेरे पास में रहने वाले पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ से परेशान थी तथा वह 2 दिन पहले से मानसिक रूप से बहुत परेशान थी मैंने शनिवार को जब उसकी परेशानी की वजह पूछी तो वह नीचे सर करके रह गई।

आज सुबह मेरे द्वारा निशा से प्रेम से बातचीत की गई तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाला आमिर खान कई महीनों से मुझे परेशान कर रहा है तथा दबाव बना रहा है जिससे वह तंग आ चुकी थी मेरी पत्नी डॉक्टर के पास गई हुई थी और मैं घर के बाहर बैठा था तभी निशा कमरे में गई और जाकर उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली परिजनों ने तुरंत छात्रा को शासकीय अस्पताल लटेरी लाए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया

नेशनल हाईवे पर शव को रखकर किया चक्काराम

पीड़ित परिवार और उनके समर्थकों ने सिरोंज चौराहा स्थित बस स्टैंड पर लाकर शव को रख दिया और चक्का जाम कर दिया इसके बाद लटेरी, मुरवास, आनंदपुर थानों का पुलिस बल एवं एसडीएम हर्षल चौधरी, एसडीओपी सौरव तिवारी, एसडीओपी अजय मिश्रा, लटेरी थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा, तहसीलदार मयंक अग्रवाल सहित पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभाला और परिजनों से बातचीत की परिजनों की मांग थी कि तुरंत गिरफ्तार कर हत्यारों को फांसी दो, उनके घर पर बुलडोजर चलाओ पुलिस प्रशासन एवं एसडीएम द्वारा कई घंटों मशक्कत के बाद परिजनों को बार बार आश्वासन दिया गया कि नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी इसके बावजूद भी परिजन सिरोंज चौराहा से टस से मस नहीं हुए देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में भीड़ इखट्टी हो गई और कई प्रकार के नारे लगाए गए शासन प्रशासन ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा जिससे किसी भी प्रकार की और कोई घटना घटित ना हो सके।

Exit mobile version