India Ground Report

Varanasi: रिमझिम बारिश और नम हवाओं से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी और उमस से राहत

शनिवार की शाम झमाझम बारिश के दो दिन बाद मानसून की सक्रियता

वाराणसी: (Varanasi) काशीपुराधिपति की नगरी में मंगलवार पूर्वाह्न में कुछ देर रिमझिम बारिश और नम हवाओं से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। भोर से ही नम हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही रही। दिन चढ़ने के साथ धूप और छांव के बीच बादलों ने भी डेरा जमाना शुरू कर दिया। पूर्वाह्न 10 बजे के बाद रिमझिम बारिश भी हुई।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के आसार बन रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईएमडी) के अनुसार रुक-रुक कर रिमझिम बरसात होगी और मौसम में भी ठंडा बना रहेगा। आद्रता बढ़ने से उमस भी रहेगी। गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह शनिवार को प्री मानसून की जोरदार दस्तक के बाद रविवार और सोमवार को मानसून की सक्रियता कम हो गई है।

सोमवार को दिन में धूप के साथ ही दोपहर बाद कुछेक जगहों पर हल्की बारिश के बाद उमस भी बढ़ गई। मानसून के थोड़ा कमजोर पड़ने से दिन में उमस से भी दो चार हुए। संभावना है कि दो दिन बाद मानसून सक्रिय होगा। वाराणसी में बादल छाए रहेंगे। वाराणसी में मंगलवार पूर्वाह्न 10:30 बजे तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस, आद्रता 67 फीसदी दर्ज की गई।

Exit mobile version