India Ground Report

Varanasi: बाइक पर रील बना रहे दो किशोरों की सड़क हादसे में मौत, एक घायल

वाराणसी: (Varanasi) रोहनिया थाना क्षेत्र (Rohaniya police station area) के खनांव में गुरुवार को सड़क हादसे (road accident) में दो किशोरों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। हादसे की जानकारी पाते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जनपद के उक्त थाना क्षेत्र के अखरी निवासी तीन किशोर साहिल (17) पुत्र राजू राजभर, चंद्रशेखर उर्फ निरहू (17) पुत्र राजकुमार भारद्वाज, चंचल (16) पुत्र घिसियावन पूर्वाह्न में एक ही बाइक पर सवार होकर रील बनाते हुए फर्राटा भर रहे थे। इसी दौरान खनांव गांव के पास चुनार की तरफ से आ रही बस से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल भिजवाया। जहां चंद्रशेखर और साहिल की मृत्यु हो गई। वहीं,चंचल की भी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की जानकारी पाने पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन आनन—फानन में अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर बस को भी अपने कब्जे में ले लिया। बस रोडवेज की बताई गई।

Exit mobile version