India Ground Report

Varanasi: चंदौली से वाराणसी घूमने आए तीन युवकों की गंगा में नहाते समय डूब कर मौत

वाराणसी:(Varanasi) जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित रानी घाट पर गंगा (Ganga) में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। सोमवार देर शाम हुई घटना की जानकारी पाते ही थाना पुलिस एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई।

पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने गंगा में काफी परिश्रम के बाद तीनों के शवों को गहरे पानी से निकाल लिया। मंगलवार को पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी पाते ही मृत युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में लकी प्रसाद पुत्र राजू हरिजन, सनी पुत्र रामू और साहिल हैं। तीनों 19-20 साल के आसपास के थे और चंदौली के मुगलसराय कोतवाली के हनुमानपुरा इलाके से वाराणसी घूमने आए थे। तीनों घूमने के बाद देर शाम रानी घाट पर गंगा स्नान के लिए गए थे, जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई।

Exit mobile version