India Ground Report

Varanasi : मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

तीसरी बार काशी आ रहे प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ का भव्य स्वागत होगा, सुरक्षा के अभेद किलेबंदी के बीच गंगा आरती भी देखेंगे

वाराणसी : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ सोमवार पूर्वाहन में वाराणसी आएंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी प्रवास को देखते हुए शहर में उनके सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत को लेकर जिला प्रशासन के अफसर रविवार को दिनभर भागदौड़ में जुटे रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ रहे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जुगनाथ का एयरपोर्ट से लेकर शहर में भव्य स्वागत की तैयारी है। विभिन्न विद्यालयों के बच्चे जगह-जगह उनका स्वागत करेंगे। राह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोक कलाकार भी मेहमान प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

वाराणसी में तीसरी बार आ रहे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जुगनाथ एयरपोर्ट से सीधे वाहनों के काफिले में कड़ी सुरक्षा के बीच नदेसर स्थित तारांकित होटल जाएंगे। शाम को सुरक्षा के अभेद किलेबंदी के बीच श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। मंगलवार सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ जनवरी 2019 में पहली बार वाराणसी आए थे। तब उन्होंने 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लिया था। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ उन्होंने ऐतिहासिक सारनाथ का भ्रमण किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ अपनी पत्नी कोबिता जुगनाथ और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वर्ष 2022 में 17 से 24 अप्रैल तक भारत की आठ दिन की यात्रा पर आये तब दूसरी बार 21 अप्रैल 2022 को वाराणसी आए थे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटल ने मेहमान प्रधानमंत्री की अगवानी की थी। वाराणसी आने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ का अस्थि विसर्जन गंगा में किया था। शाम को बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई थी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जुगनाथ का बलिया जनपद से गहरा नाता है। उनके पूर्वज बलिया के ही रहने वाले हैं।

Exit mobile version