India Ground Report

Varanasi: टी-20 विश्व कप फाइनल में भारत की जीत के लिए मां गंगा की आरती

फाइनल मैच के पूर्व भारतीय टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला

वाराणसी: (Varanasi) नमामि गंगे टीम ने टी-20 विश्व कप क्रिकेट (T20 World Cup Cricket) के फाइनल में साउथ अफ्रीका टीम पर भारतीय टीम की जीत के लिए शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित गंगा द्वार पर मां गंगा की आरती उतारी और भारतीय टीम की हौसला भी बढ़ाया।

भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर, क्रिकेट बैट इत्यादि लेकर राष्ट्रध्वज के साथ नमामि गंगे के सदस्यों ने आमजन के साथ फाइनल में साउथ अफ्रीका पर भारत के अजेय रथ का शंखनाद किया। भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा, बढ़ते चलो के गगन भेदी उद्घोष से गंगा द्वार का परिसर गूंज उठा। इस दौरान गेट पर मौजूद माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं ने मिलकर टीम इंडिया के लिए प्रार्थना की।

कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय टीम विश्व कप में अब तक अजेय है और उसने अपने सभी लीग मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। क्रिकेट भारतीयों का प्रिय खेल है। 140 करोड़ भारतीयों की आशा और निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर है। भारतीय क्रिकेट टीम विजेता हो देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद की कामना है।

Exit mobile version