India Ground Report

Varanasi: वाराणसी में पुत्र ने पिता को मारने के बाद शव को जलाया

वाराणसी:(Varanasi) जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर टिकरी कलां गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की फावड़े से वार कर हत्या कर दी। और शव को घर के समीप स्थित खेत में बने एक कमरे में ले जाकर जला दिया।

रविवार को वारदात की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना से हर कोई स्तब्ध है। गोपालपुर टिकरी कलां निवासी राजकुमार सरोज (30) का जमीन के बंटबारे को लेकर अपने पिता रामजी सरोज (52) से विवाद चल रहा था। शनिवार की शाम राजकुमार ने फिर रुपये की मांग की, लेकिन पिता रामजी ने देने से इंकार कर दिया। देर रात तक झगड़ा बढ़ गया और बाप-बेटे में हाथापाई हो गई। क्रोध में आपा खो बैठे राजकुमार ने घर के आंगन में रखी लाठी उठाकर पिता पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। उसकी मां दौड़ कर बचाने आई तो राजकुमार ने उसे धकेल कर फावड़े से वार कर मार डाला। इसके बाद शव को समीप ही स्थित खेत में बने भूसे के कमरे में ले गया। वहां भूसा,लकड़ी और गोहरी पर शव रख कर आग लगा दी। और कमरे का दरवाजा बंद कर भाग निकला। सुबह कमरे में से धुंआ उठता देख ग्रामीण वहां जुट गए। वहां से ग्रामीण राजकुमार के घर गए तो देखा की उसकी मां बेसुध पड़ी है।

पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने कमरे में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक शव काफी जल चुका था। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार अपने मां-बाप से अक्सर झगड़ा और मारपीट करता रहता था। शनिवार रात भी झगड़ा हुआ तो आयेदिन की बात समझ हम लोगों ने इसपर ध्यान नहीं दिया। बताया कि राजकुमार मानसिक रोगी है। उसके झगड़ालू स्वभाव से आजिज आकर पत्नी दो साल पहले मायके चली गई है। वह मायके में रहती है। बड़ागांव थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।

Exit mobile version