
Varanasi: ज्ञानवापी प्रकरणः विवादित पोस्टर लगाने पर केस दर्ज

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
वाराणसी: (Varanasi) ज्ञानवापी प्रकरण में कुछ स्थानों पर विवादित पोस्टर लगाए जाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जाता है कि यह पोस्टर चौक पुलिस क्षेत्र के हड़हा सराय, बेनियाबाग वाले क्षेत्र में लगाए गए हैं। विवादित पोस्टर लगाए जाने की जानकारी मिलते ही मुकामी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर को हटवाया और विधिक कार्यवाही की।
इस मामले में चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र के मुताबिक यह पोस्टर विश्व वैदिक सनातन संघ के राष्ट्रीय और जिलाध्यक्ष की तरफ से लगवाए गए थे, जिसे हटवा दिया गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं में केस भी लिखा गया है। मामले की जांच जारी है।