India Ground Report

Varanasi : चौबेपुर कादीपुर रेलवे स्टेशन के समीप प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग,मौत

वाराणसी : (Varanasi) चौबेपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर रेलवे स्टेशन के समीप युवा प्रेमी युगल ने चौरी— चौरा एक्सप्रेस ट्रेन (Chauri-Chaura Express train) के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। गुरूवार सुबह रेलवे लाइन पर प्रेमी युगल का टुकड़ों में शव देख हड़कंप मच गया। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ जीआरपी के अफसर भी वहां पहुंच गए। छानबीन और शिनाख्त आदि के कार्रवाही के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौबेपुर परानापुर के छट्ठू राम के पुत्र भोला (20) का गांव के ही मुन्ना राम की बेटी बरखा के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा था। इस मामले में दोनों परिवारों में विवाद के बाद थाने में भी पंचायत हुई थी। बीए की छात्रा बरखा की शादी चौबेपुर के ही चुहरपुर गांव में तय हुई थी। लेकिन लेनदेन के चक्कर में शादी टूट गई। इसके बाद प्रेमी युगल का मिलना जुलनाबना रहा। बुधवार की देर रात दोनों अपनेे—अपने घरों से निकले और पैदल ही कादीपुर रेलवे स्टेशन के समीप पहुंच गए। इसी दौरान गोरखपुर से वाराणसी जा रही चोरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने दोनों ने छलांग लगा दी। सुबह घटना की जानकारी होते ही दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंच गए।

Exit mobile version