
Varanasi : बिजनौर और वाराणसी में माहौल बिगाड़ने की साजिश

वाराणसी में अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त किया शिवलिंग
नाराज लोगों ने वाराणसी-सिंधोरा मार्ग पर लगाया जाम
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
Varanasi: वाराणसी, वाराणसी जनपद में आज कुछ अराजकतत्वों ने शांतिपूर्ण माहौल में खलाल डालने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक सावनके दूसरे सोमवार पर पलहीपट्टी बाजार में स्थित शिव मंदिर का शिवलिंग आज टूटा हुआ पाया गया। शिवलिंग क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर तमाम लोग जमा होगए और विरोध दर्ज कराने लगे। इसके बाद मंदिर के ही सामने वाराणसी-सिंधोरा मार्ग पर जाम लगा दिया।
जानकारी के मुताबिक चोलापुर थाना क्षेत्र में स्थित पलहीपट्टी बाजार में यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा है। इसी के बगल शिव मंदिर है। सावन के महीने में मंदिर का शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने और उसके बाद नाराज लोगों द्वारा चक्काजाम किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस के भी कान खड़े हो गए। आनन-फानन में मुकामी थाने की फोर्स मौके परपहुंची और स्थानीय ग्राम प्रधान को साथ लेकर नाराज लोगों को समझाकर शांत कराया और क्षतिग्रस्त शिवलिंग की मरम्मत करवाई गई।
बताया जाता है कि सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर आज सुबह जब लोग जलाभिषेक और दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे तो शिवलिंग क्षतिग्रस्त मिला। इसी दौरान सड़क मार्ग से गुजर रहे कांवड़ियों को जब शिवलिंग क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना मिली तो वह भी मौके पर रुक गए थे। फिलहाल पुलिस ने ग्राम प्रधान की मदद से लोगों को समझाकर बुझाकर मामले को शांत का दिया है।