India Ground Report

Varanasi : काशी की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती देख बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी भावविह्वल

वाराणसी : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी गुरुवार शाम दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुई। गंगा सेवा निधि की ओर से आयोजित भव्य गंगा आरती देख अभिनेत्री भावविह्वल दिखी। अभिनेत्री मां गंगा की आरती, लयबद्ध गायन के बीच परम्परागत वेशभूषा में अर्चकों को मां गंगा की आरती करते ध्यान से देखती रही। इसके पहले अभिनेत्री ने पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह के साथ मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया। निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव सुरजीत सिंह, ट्रस्ट सचिव हनुमान यादव ने अभिनेत्री को अंगवस्त्र, मोमेंटो व प्रसाद देकर स्वागत किया। अपने म्यूजिक एलबम के प्रमोशन के लिए शहर में आई अभिनेत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी दर्शन पूजन किया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने बताया कि पहली बार काशी आई हैं। काशी आकर उन्हें काफी अच्छा लगा। एक सवाल के जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि अगर मुझे कोई आध्यात्मिक स्क्रिप्ट वाली फिल्म मिलती है, तो इसमें काम करूंगी।

पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने बताया कि थर्ड पार्टी नाम का हमारा एक गाना रिलीज हुआ है। हम बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने बनारस आए हैं। सनी लियोनी हमारे साथ गाने में हैं तो हम उन्हें भी साथ लाए हैं और उनकी पूरी टीम भी साथ में बनारस आई है।

Exit mobile version