India Ground Report

Varanasi: दशाश्वमेध खालिसपुरा में जर्जर मकान गिरा, बड़ा हादसा टला,मौके पर पहुंचे अफसर

वाराणसी:(Varanasi) दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के खालिसपुरा (Khalispura) में शनिवार को बारिश के चलते एक जर्जर मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में मकान के ठीक सामने स्थित दो दुकान मलबे में दब गए। संयोग ही रहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

सूचना पाते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। भवन स्वामी शहर के बाहर रहते है। मकान में रहने वाले किराएदार भी संयोग से हादसे के समय मकान में मौजूद नहीं थे। मकान काफी पुराना बताया गया।

उधर, क्षेत्रीय नागरिक बसपा नेता सुभाष चंद्र साहनी ने नगर आयुक्त को ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मकान का मलबा गली में भी गिर गया है, इसके चलते आवागमन में परेशानी हो रही है। गली का रास्ता गंगा किनारे जाता है। हजारों श्रद्धालु इस रास्ते गंगा नहाने जाते हैं। ऐसे में गली से मलबा हटवा कर आवागमन शुरू कराएं।

Exit mobile version