India Ground Report

Valsad : वलसाड़ में निर्माणाधीन ब्रिज का स्ट्रक्चर ढहा, चार श्रमिक घायल

वलसाड़ : (Valsad) गुजरात के वलसाड़ शहर के कैलाश रोड (bridge on Kailash Road in Valsad, Gujarat) पर बने रहे ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ब्रिज बनाने के लिए खड़ी की गई पाल (बांस का सहारा) का स्ट्रक्चर अचानक ढह जाने से कई श्रमिक घायल हो गए। इससे वहां पर अफरा-तफरी मची हुई है।

सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब नौ बजे कैलाश रोड स्थित निर्माणाधीन ब्रिज के दो पिलरों के बीच काम चल रहा था। तभी ब्रिज निर्माण के लिए बनाई गई पाल अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिससे वहां काम कर रहे कई श्रमिक घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग और पुलिस दल मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया है। फायर विभाग ने अब तक चार श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है, जबकि एक श्रमिक की तलाश जारी है।

पारडी-सांढपोर ग्राम पंचायत के सरपंच भोलाभाई पटेल (bridge on Kailash Road in Valsad, Gujarat) ने बताया कि ब्रिज के अंतिम दो पिलरों के बीच लोहे के गडर से स्लैब तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान सहारा खिसक जाने से पूरा ढांचा जोरदार धमाके के साथ गिर पड़ा। चार श्रमिकों को अस्पताल भेजा गया है, जबकि एक की खोज की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शी हरिचंद्र प्रधान (Eyewitness Harichandra Pradhan) ने बताया कि वह सामने ही खड़ा था, तभी अचानक ऐसा जोरदार धमाका हुआ जैसे भूकंप आ गया हो। लगता है कि पिलर मिट्टी में धंस गया या उसका संतुलन बिगड़ गया। चार लोगों को उपचार के लिए भेज दिया गया है। एक व्यक्ति बिल्कुल फंस गया था, जिसे हमने खींचकर बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया।

Exit mobile version