India Ground Report

Uttarkashi : यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए म.प्र. और उ.प्र. के एक-एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत

उत्तरकाशी : (Uttarkashi) चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी महज 24 घंटे का ही समय हुआ है। इस दौरान यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए म.प्र. और उ.प्र. के एक-एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।

मध्य प्रदेश के सागर जिले के निवासी श्रद्धालु रामगोपाल (71) और उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की श्रद्धालु विमला देवी (69) की बीती देर शाम हृदयाघात से मौत हुई है। एसएचओ संतोष सिंह कुंवर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम को अलग-अलग स्थानों पर हार्ट अटैक से श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इन शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं। पहले दिन ही श्रद्धालुओं की संख्या को देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गये हैं।

Exit mobile version