India Ground Report

Uttarkashi: सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंचा एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा, सभी सुरक्षित

उत्तरकाशी:(Uttarkashi) नौ दिनों के बाद सोमवार को सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में रेस्क्यू टीम को दो खास सफलता मिली है। टनल में फंसे मजदूरों के लिए जहां सेकेंडरी लाइफ लाइन 6 इंच की पाइप आरपार करने में सफलता मिली, वहीं नौ दिनों बाद पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं। सोमवार रात 6 इंच की पाइप आरपार होने के बाद रेस्क्यू टीम ने सुरंग के अंदर एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा पाइप के माध्यम से डाला। इसी कैमरे से सुरंग के अंदर आसपास हो रहे भूस्खलन की स्थिति की तस्वीरें भी ली जाएंगी। वीडियो में मजदूर वॉकीटॉकी से बात करते भी दिखे।

Exit mobile version