India Ground Report

Uttarakhand Board : हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

देहरादून: (Dehradun) उत्तराखंड बोर्ड का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट गुरुवार को घोषित हो गया। दसवीं में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी 99 प्रतिशत और इंटर में जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में टॉप किया है। बोर्ड परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा ननूरखेड़ा में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की परिषदीय परीक्षा-2023 का रिजल्ट घोषित किया।

हाई स्कूल में टिहरी गढ़वाल के बीएचएसवीएम कंदीसौर छाम के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक से टॉप किया है। इस बार हाईस्कूल का पास प्रतिशत 85.17 रहा। इसमें 81.48 प्रतिशत छात्र और 88.94 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। अर्थात लड़कियों ने बाजी मारी है। इसी तरह इंटरमीडिएट में पास प्रतिशत 80.98 प्रतिशत रहा। इसमें 78.48 प्रतिशत छात्र और 83.49 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। यहां भी लड़कियां आगे रही हैं। परीक्षा में इस बार हाईस्कूल के 1,32,115 जबकि इंटरमीडिएट में 1,27,324 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट (uaresult.nic.in) पर देख सकते हैं। इसके आलावा ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version