India Ground Report

Uttar Pradesh : पति ने पहले पीटा और मुंबई ले जाकर की बेचने की कोशिश

उत्तर प्रदेश : (Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश के जालाैन जिले की कोंच कोतवाली क्षेत्र (Konch police station area of ​​Jalaun district in Uttar Pradesh) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । पति ने पहले तो पत्नी के साथ मारपीट की और जब पत्नी ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया तो पत्नी के हाथ पैर जोड़कर पति ने केस वापस कर लिया लेकिन घर ले जाकर पीटा। आरोप है कि मुंबई काम के बहाने ले जाकर वहां महिला को दूसरे के हाथ बेचने की कोशिश भी की।

पीड़िता ने आज मंगलवार कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है और कार्यवाही की मांग की है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी (Kanshiram Colony in the Konch police station area) निवासिनी महकबानो ने मंगलवार को पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व नगर के आराजीलाइन इलाके में हुई थी, लेकिन बीते एक वर्ष पहले पति ने मेरी बुरी तरह मारपीट की थी, इसके बाद मैंने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन मेरे पति ने बातों में उलझा कर हाथ पैर जोड़े और मुकदमे में समझौता कर लिया। इसके बाद मेरे पति ने दो महीने मुझे अपने साथ रखा और फिर मुंबई ले गए। जहां पर मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे दूसरे व्यक्ति को बेचने की कोशिश की गई। जिसको लेकर महिला ने पुलिस से पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह (Inspector-in-Charge Ajit Kumar Singh) ने कहा शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए कि मामले की जांच कराई जा रही है । जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version