India Ground Report

Unnao : स्कूल से घर लौट रही सगी बहनें ट्रेन से गिरी, मौत

झांसी पैसेंजर की जगह झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में बैठ गई थी दोनों बहनें

उन्नाव : सोहरामऊ थाना क्षेत्र के जैतीपुर रेलवे फाटक के पास खंभा नंबर 29 / 8 चलती ट्रेन में उतरने के दौरान दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिवार को दी है।

सोहरामऊ के देवरा गांव निवासी संजय बाजपेई की बेटी संध्या (16) व सौम्या (14) उन्नाव शहर के एक स्कूल में पढ़ती थी। रोज ट्रेन से घर और स्कूल आती-जाती थी।

शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों बहनें उन्नाव रेलवे स्टेशन पहुंची। झांसी पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान झांसी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और दोनों बहनें उसपर सवार हो गई। दोनों को जैतीपुर रेलवे स्टेशन पर उतरना था। जब ट्रेन नहीं रुकी तो वह चलती ट्रेन में उतरने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान दोनों बहनें चलती ट्रेन से नीची गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूचना पर पहुंची सोहरामऊ पुलिस ने दोनों को नवाबगंज सीएससी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने सौम्या को मृत घोषित कर दिया और संध्या को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में संध्या ने भी दम तोड़ दिया। सोहरामऊ थानाध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि चलती ट्रेन से उतरने के दौरान शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version