
Unnao : डिवाइडर से टकराई मिल्क वैन, नागपंचमी की सुबह पिता-पुत्र की मौत

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट
उन्नाव: (Unnao) दूध के पैकेट लादकर लखनऊ की तरफ जा रही मिल्क वैन सड़क हादसे का शिकार होगई। इस हादसे में वैन चला रहे चालक और उसके बेटे की मौत होगई। यह हादसा जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे की जानकारी होते ही पुलिसकर्मी और हाईवे की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को हास्पिटल भेजा गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दोनोंके शवों को चीरघर भेज दिया है।
रायबरेली जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के चचिहा के रहने वाले रामप्रसाद मिल्क वैन चलाते थे। हमेशा की तरह आज भी वह मालवाहक गाड़ी पर दूध के पैकेट लादकर लखनऊ की तरफ जा रहे थे।वैन पर रामप्रसाद के साथ उनका बेटा रामनारायण भी था। जैसे ही वैन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सबलीखेड़ा गांव के समीप पहुंची, मालवाहक वैन अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
वैन की रफ्तार ज्यादा होने के कारण बेटा रामनारायण सड़क पर गिर पड़ा और रामप्रसाद सड़क किनारे खाईं में चले गए। राहगीरों के जरिए हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ हाईवे की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया,लेकिन बचाया नहीं जा सका। इस हादसे की वजह से एक लेन पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। नागपंचमी की सुबह हुए इस हादसे की जानकारी जैसे ही मृतकों के घर पहुंची कोहराम मच गया। दोनों केशवों कोचीरघर भेज दिया गया है।