India Ground Report

Ulhasngar : 26 जुलाई को उल्हासनगर के राजा के पद पादुका का पूजन

उल्हासनगर : 26 जुलाई को उल्हासनगर के राजा के पद पादुका का पूजन रखा गया है। इस मौके पर उल्हासनगर के सैकड़ों लोग शामिल होंगे ।
पद पादुका का पूजन उल्हासनगर 1 नियर बॉक्सर रूल्स ऑफिस सोनार हाल के सामने रखा गया है। पद पादुका का पूजन हर साल की भांति इस बार भी पहले की तरह किया जाएगा और बाद में इसी पद पादुका पर श्री गणेश भगवान की मूर्ति बनाई जाएगी। यह चीज कई सालों से लगातार होते आया है और इस बार भी गणेश भगवान के पद पादुका का पूजन 26 जुलाई को रखा गया है।
इस मौके पर उल्हासनगर की जानी-मानी हस्तियां शामिल होती है और उनका बॉक्सर ग्रुप द्वारा स्वागत किया जाता है और गणेश उत्सव में आने के लिए सभी लोगों को आमंत्रित किया जाता है ताकि सभी लोग गणेश भगवान का दर्शन करके लाभ लें और यहां पर श्री गणेश उत्सव में रोज भंडारे का आयोजन किया जाता है।
यह कार्य बॉक्सर ग्रुप और भाजपा नगर सेविका मीना अजित सिंह लबाना के सहयोग से किया जाता है। अन्य शहरों से भी लोग दर्शन के लिए आते हैं और श्री गणेश भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने आप को धन्य समझते हैं।

Exit mobile version