India Ground Report

ULHASNAGAR : उल्हासनगर भाजपा और उल्हासनगर मनपा द्वारा वालधुनी नदी स्वच्छ्ता अभियान सम्पन्न

उल्हासनगर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी जन्मदिन पर अमृत सरोवर उपक्रम सेवा पखवाड़ा मे उल्हासनगर भाजपा की तरफसे वालधुनी नदी स्वच्छ्ता अभियान का आयोजन उल्हासनगर महानगर पालिका के माध्यम से आज शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।

दिनांक 30 सितंबर को उल्हास स्टेशन के बाहर, सीएचएम कॉलेज के सामने दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक वालधुनी नदी किनारा स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया।
उक्त अवसर पर उल्हासनगर भाजपा अध्यक्ष जमनु पुरस्वानी, पूर्व उमनपा नगरसेवक लाल पंजाबी, राजु जगयासी, राम पारवानी, रवि जगयासी, अमृत सरोवर उपक्रम समन्वयक काजल मुलचंदानी व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की मौजुदगी में सबने मिलकर शपथ ली कि, हम हमारी नदियों को स्वच्छ रखेंगे, उसमे कचरा नही डालेंगे।
उल्हासनगर मनपा द्वारा जेसीबी डंपर की व्यवस्था की गई थी।

जिसके लिये हम उमनपा आयुक्त श्री अज़ीज़ शेख, अतिरिक्त आयुक्त श्री ज़मीर लेंगरेकर, मुख्य स्वच्छ्ता निरीक्षक विनोद केणे, एकनाथ पवार, सुरेश बिन्नीवाले और जीतू राठी के साथ दर्जनों की संख्या में उमनपा द्वारा स्वच्छ्तादूतों सफाईकर्मियों ने मिलकर वालधुनी नदी स्वच्छ्ता अभियान में हिस्सा लिया।
मनपा का उल्हासनगर भाजपा और वालधुनी बिरादरी की तरफसे हार्दिक आभार व्यक्त किया गया ।

Exit mobile version