India Ground Report

ULHASNAGAR : उल्हासनगर मनपा ने पकड़ा घोरपड

उल्हासनगर : लगातार चार पांच दिनों तक प्रयास करने के बाद हमेशा खाली हाथ लौटे महानगरपालिका फायर ब्रिगेड अधिकारी और आखिर में उनको आज सफलता मिल ही गई और घोरपड़ पकड़ा गया।
घोरपड़ आज पैनल नंबर 6 में पकड़ा गया।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है। जिसकी तारीफ आज उल्हासनगर मे हो रही है।
व्यापारी सुरेश वासवानी ने इसकी जानकारी मनपा अधिकारियों को दी और मनपा अधिकारी घोरपड पकड़ ले गए।

Exit mobile version