India Ground Report

Ulhasnagar : महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उमड़ी हज़ारों की भीड़

आनंद शुक्ला

उल्हासनगर : 19 मार्च 2023 को उल्हासनगर 3 के शहीद जनरल अरुणकुमार वैद्य सभागृह टाउन हॉल में सिंधु सखा संगम की नई प्रस्तुति “ओह माय झूलेलाल” जूली बी. तेजवानी द्वारा निर्देशित और निखिल रमन राजपाल द्वारा लिखित नाटिका मनोरंजन और सामाजिक जागरूकता से भरपूर प्रस्तुति देखने लोगो को मिली। विशेषकर युवाओं और उत्साही परिवारजनों की उपस्थिति में टीम द्वारा सफलतापूर्वक प्रस्तुत की गई। जहां पर महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के विशेष सहयोग से सिंधु सखा संगम के कलाकारों ज्युली तेजवानी, जयश्री थावानी, किशन रामनानी, जय हिरो, दिनेश रोहरा, मंजु सचदेव, निशा सचदेव व अन्य इत्यादियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
खासकर उल्हासनगर मनपा की पूर्व महापौर आशा इदनानी और जीवन इदनानी हमेशा सिंधियत और सिंधु सखा संगम के लिए सहायक रहे हैं।
विशेष रुप से महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी कार्याध्यक्ष पद पर नियुक्त महेश सुखरामानी , सदस्य लाल पंजाबी, राजु जग्यासी और नीतू कारिया के द्वारा सिंधु सखा संगम टीम को यह आश्वस्त किया गया कि वे पूरे महाराष्ट्र में “ओह माय झूलेलाल” इस नाटिका के 20 से 25 शो करवायेंगे ताकि सिंधियत की ज्योत अखंड प्रज्वलित रहे।
गौरतलब हो कि, शहीद जनरल अरुणकुमार वैद्य सभागृह की क्षमता मात्र 750 सीटों की है, परंतु टाउन हॉल में 1250 से अधिक समुदाय उपस्थित था। सीढ़ियों पर भी लोग बैठे, कइयों को वापस लौटना पड़ा, एसी काम नहीं कर रहा था, बावजूद लोग 3 घंटे बैठकर आनंद लेते रहे।

Exit mobile version