India Ground Report

ULHASNAGAR : धारदार हथियार से किया छात्र पर हमला

उल्हासनगर : उल्हासनगर के आर.के.टी कॉलेज के गेट के पास परीक्षा का पेपर देकर बाहर जा रहे एक छात्र पर 3 अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेन्ट्रल पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है। उल्हासनगर-5 के नेहरूनगर परिसर निवाशी सिद्धदीप अरुण काकफले (16) आर.के.टी. कॉलेज में का छात्र है और वह कल करीब 3.15 बजे वह कॉलेज में गणित का पेपर खत्म कर गेट के बाहर आ रहा था कि उसी दौरान 3 अज्ञात युवक सामने से सिद्धदीप की ओर दौड़ते हूए आये और उसे एक बंद दुकान के गेट के पास ले जाकर घूसों से पीटा। इस बारे में जब सिद्धदीप ने आरोपी से जवाब मांगा, तो उसने कहा कि आरोपियो ने उसकी पीठ और जांघ पर धारदार हथियार से हमला करते हुए कहा कि तुमने हमारी तरफ हाथ क्यों दिखाया। घायल सिद्धदीप को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.वी. पानसरे कर रहे हैं।

Exit mobile version