India Ground Report

ULHASNAGAR : उल्हासनगर में मनपा नहीं करती अवैध निर्माण पर कार्रवाई

आनंद शुक्ला

उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर मैं धड़ल्ले से अवैध निर्माण आरसीसी बांधकाम लगातार जारी है लेकिन उल्हासनगर मनपा इन अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने पर आज तक असफल साबित हुई है।
दिखाने के लिए अवैध निर्माणों परदो चार हथोड़ा बरसाकर कार्यवाही की जाती है और उसके दूसरे दिन ही वह अवैध निर्माण फिर बन जाता है ।जब तक प्रभाग अधिकारियों
और मुकदमों से सांठगांठ नहीं होती है तब तक अवैध निर्माण को दिखाने के लिए रोका जाता है और जैसे ही प्रभाग के साथ सहायक आयुक्त और मुकादम से सांठगांठ हो जाती है वैसे ही प्रभाग अधिकारियों और मुक़ादमो द्वारा अवैध निर्माण करने की छूट भू माफियाओं को दे दी जाती है। ऐसे ही कई अनगिनत अवैध निर्माण उल्हासनगर शहर में धड़ल्ले से चल रहे हैं लेकिन उनकी रोक टोक करने वाला उल्हासनगर मनपा अतिक्रमण विभाग का कोई अधिकारी नहीं है जिससे उल्हासनगर में भू माफियाओं के हौसले बुलंद है और वह धड़ल्ले से अवैध निर्माण कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ईएसआई हॉस्पिटल रोड बैरक नंबर 673 के पास खुलेआम सड़क के पास पूरी तरह से आरसीसी अवैध निर्माण चल रहा है यह अवैध निर्माण प्रभाग समिति दो के अंतर्गत आता है और यह काम महीनों से चल रहा है लेकिन प्रभाग के बीट मुक़ादमो और प्रभाग अधिकारियों को यह काम नहीं दिखाई दिया और ना ही इस अवैध निर्माण पर आज तक कोई कार्रवाई हुई जिससे लोग अब यह कह रहे हैं कि उल्हासनगर मनपा अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं करती है और जिन अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करती है वह अवैध निर्माण सांठगांठ से दूसरे दिन फिर शुरू हो जाता है यही हाल पूरे उल्हासनगर का है जहां पर इन दिनों गली कूचे में भी आरसीसी अवैध निर्माण चालू लोगों दिखाई देगा।

Exit mobile version