India Ground Report

Ulhasnagar : अंबरनाथ में कला का कुंभ मेला
जुटेंगे प्रसिद्ध गायकों सहित कई दिग्गज कलाकार

आनंद शुक्ला
उल्हासनगर : कल्याण लोकसभा सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिव मंदिर कला महोत्सव 2023 गुरुवार से अंबरनाथ स्थित शिलाहार काल के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित होगा। महोत्सव का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करेंगे और इस बार शिव मंदिर में उनके द्वारा ‘महाआरती’ की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बनाई गई उत्कृष्ट कृतियों की प्रदर्शनी और विभिन्न क्षेत्रों की खाद्य संस्कृति को पेश करने वाले फूड स्टॉल के साथ महोत्सव की रोमांचक माहौल में शुरुआत होगी। उत्सव की शुरुआत शाम 6 बजे जाने-माने बांसुरी वादक राकेश चौरसिया और उनके साथियों के फ्यूजन कंसर्ट से होगी। अगले सत्र में दिग्गज गायक पंकज उधास अपनी सदाबहार गजलों की प्रस्तुति देंगे। इस पर्व के अवसर पर आज से अंबरनाथ शहर में कला का कुंभ मेला आयोजित होगा और महोत्सव में शामिल होने वाले दर्शक गुणवत्तापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अविस्मरणीय उत्सव का अनुभव कर सकेंगे। डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस महोत्सव ने राष्ट्रीय कला उत्सवों में सम्मान का स्थान अर्जित किया है। शिव मंदिर कला महोत्सव का यह छठा साल है। कोरोना के कारण पिछले दो साल से महोत्सव नहीं हो रहा था। हालांकि इस वर्ष उत्सव का आयोजन अधिक उत्साह और उल्लास के माहौल में किया गया है और गुरुवार से यह उत्सव अगले चार दिन 16 मार्च से 19 मार्च तक मनाया जाएगा। महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करेंगे और इस मौके पर वाराणसी के पंडित मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा मंदिर में महाआरती की जाएगी। इसके बाद दिग्गज कलाकार मंदिर परिसर में स्थापित मंचों पर अपनी कला की प्रस्तुति देंगे और महोत्सव के प्रशंसकों को कला के अद्भुत संसार की यात्रा पर ले जाएंगे।

Exit mobile version