India Ground Report

ULHASNAGAR : पूज्य चालिया साहिब मंदिर अखंड ज्योत को रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने का प्रयास

उल्हासनगर : पूज्य चालिया साहिब मंदिर में पिछले 75 सालों से स्वतंत्र भारत में और 125 सालों से अखंड भारत में अखंडता से प्रज्वलित हो रही मानव निर्मित व मानव स्वचालित अखंड ज्योत को गिनीज़ और लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ साथ अन्य 16 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने का प्रयास गंगोत्री फाउंडेशन की तरफ से किया जा रहा है।

महाराष्ट्र राज्य के ठाणे ज़िला में उल्हासनगर कैंप 5 स्थित पूज्य चालिया साहिब मंदिर में पिछले 75 सालों से एक ज्योत अखंड प्रज्वलित है, जो अखंड भारत के पिरघोट शहर से स्वतंत्र भारत में विस्थापन के समय उल्हासनगर कैंप 5 स्थित पूज्य चालिया साहिब मंदिर में लाई गई है।

पवित्र ज्योत को अखंड प्रज्वलित रखने के लिए दिन में 2 बार सुबह 4 बजे और शाम 7 बजे तेल समर्पित किया जाता है। साथ ही हर 15 दिन में कपास की बाती बदली जाती है।

पिछले 75 सालों से अखंड प्रज्वलित ज्योत को नमन करके पूज्य चालिया साहिब मंदिर में चालिया व्रत की शुरुआत की जाती है।

इसी ज्योत को साक्षी मानकर सिंधी समुदाय का चालीस दिवसीय अखंड ज्योत महोत्सव चालिया व्रतपर्व पूज चालिया मंदिर उल्हासनगर कैंप नंबर 5 में सिंधी समाज चालीस दिनों तक व्रत-उपवास रखकर पूजा-अर्चना के साथ सुबह-शाम झूलेलाल कथा का श्रवण भी करते है।

75 सालों से स्वतंत्र भारत में  और 125 सालों से अखंड भारत मे अखंडता से प्रज्वलित हो रही मानव निर्मित व मानव स्वचालित पूज्य चालिया साहिब मंदिर अखण्ड ज्योत को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने का प्रयास गंगोत्री फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

Exit mobile version