India Ground Report

Ulhasnagar : शिवसेना विभाग प्रमुख की शिकायत पर कारी माखिजा के खिलाफ मामला दर्ज

उल्हासनगर : शिवसेना विभाग प्रमुख की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में कारी उर्फ़ लाखी नारायणदास माखिजा के खिलाफ धमकी और पैसे की मांग को लेकर मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर कैम्प तीन शिवसेना के विभाग प्रमुख सुनील सिंग हरपाल सिंग(कलवा) की मुलाकात 18 जनवरी 2023 को शाम साढ़े 8 बजे के पास हुई । उस समय कारी माखिजा ने कहा कि अभी चार लाख व महीने का एक लाख रुपया दो। हप्ता नहीं देने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सुनील सिंग कलवा की शिकायत पर कारी उर्फ लाखी माखिजा के खिलाफ गुनाह रजिस्टर नंबर197/2023 आय पी सी 387,506(2) के तहत मामला दर्ज किया है। कलवा ने कहा कि कारी माखिजा लोगों को परेशान करता है और मुझसे चार लाख रुपए की मांग किया और हर महीने एक लाख रुपए देने के लिए कहा। किसी तरह मैं वहां से निकल आया और सारी बात अपनी पत्नी को बताया। फिर इसकी शिकायत मैंने पुलिस से की। पुलिस ने कारी माखिजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण घुटूगड़े कर रहे हैं।

Exit mobile version