India Ground Report

Ujjain : उज्जैन पुलिस ने की वोटिंग मशीन पर झूठे आरोप लगाने वाले मतदाता के खिलाफ कार्यवाही

उज्जैन: (Ujjain) जिले में पुलिस ने शुक्रवार को मतदान के दौरान एवीएम वोटिंग मशीन (AVM voting machine) पर झूठे आरोप लगाने वाले मतदाता के खिलाफ कार्यवाही की है।
शुक्रवार विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 212 नागदा खाचरोद के मतदान केंद्र क्रमांक 119 फातिमा हायर सेकेंडरी कॉनवेंट स्कूल, नागदा में मतदान के दौरान मतदाता गोविंद सिंह सोलंकी (42) पुत्र मोड सिंह सोलंकी निवासी प्रकाश नगर गली नंबर 2 के द्वारा मतदान के पश्चात पीठासीन अधिकारी से शिकायत की कि उनके द्वारा ईवीएम से मतदान करने पर उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी को वोट दिया गया था, परंतु जो पर्ची वीवीपीएटी से निकली, वह भाजपा की थी। शिकायत के पश्चात संपूर्ण प्रक्रिया का पालन कर टेस्ट वोट किया गया, जो सिद्ध नहीं पाया गया। मतदाता ने जिस प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया था, वीवीपीएटी से उसी प्रत्याशी के पक्ष में पर्ची प्राप्त हुई। मतदाता गोविंद सिंह सोलंकी द्वारा शासकीय सेवक को झूठी सूचना देने के कारण उसके विरुद्ध धारा 177 भारतीय दंड विधान के तहत कार्रवाई की गई, जिसमें 6 माह के कारावास अथवा 1000 रुपये अर्थदंड अथवा दोनों के दंड का प्रावधान है।

Exit mobile version