India Ground Report

Udhampur: होली पर्व को लेकर सजने लगी दुकानें

उधमपुर:(Udhampur) होली का पर्व सोमवार 25 मार्च 2024 को मनाया जा रहा है। इसको लेकर बाजारों में नए-नए प्रकार के खिलौने वाली पिचकरियां व रंगों से सजना प्रारंभ हो गए हैं। इस त्यौहार को लेकर युवाओं व बच्चों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। कईयों ने अभी से रंग व पिचकारियां खरीदना भी प्रारंभ कर दिए हैं।

होली के पर्व पर अधिकांश रूप से ठंड होती थी परंतु इस बार गर्मी का मौसम चल रहा है, जिस कारण यह त्यौहार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। उधमपुर में सोमवार का अवकाश होता है, इसलिए बाजार बंद रहेंगे। जिससे दुकानदार भी इस त्यौहार का आनंद उठा सकेंगे।

वहीं दूसरी ओर होली पर्व व लोकसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चैकसी बढ़ा दी है तथा हर चैक-चैराहांे पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती बढ़ा दी है। यहां तक कि नाके लगाकर वाहनांे की जांच की जा रही है ताकि कोई भी किसी प्रकार की वारदात को अंजाम न दे सके।

Exit mobile version