India Ground Report

Udhampur : उधमपुर के बसंतगढ़ क्षेत्र में आतंकियों की तलाश के लिए तीसरे दिन भी चला सर्च ऑपरेशन

उधमपुर : (Udhampur) जिला उधमपुर के बसंतगढ़ क्षेत्र में स्थित चोचरूगला तराउ में रविवार को हुई आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद भागे आतंकियों की तलाश में मंगलवार को भी सेना, पुलिस, सीआरपीएफ व बीडीजी ने लगातार तलाशी अभियान चलाया है। इस दौरान ड्रोन से जंगलों को खंगाला जा रहा है, ताकि आतंकियों का कुछ पता चल सके।

पुलिस ने इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके। पुलिस को यह पता चला है कि आतंकियों ने एक घर में भोजन किया था तथा वहां से उन्हें रास्ता भी बताया गया था। इसके लिए जंगलों में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है तथा सभी आने-जाने वाले रास्तों की कड़ी निगरानी की जा रही है।

रविवार सुबह पुलिस व बीडीजी की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक बीडीजी सदस्य शहीद हो गया था।

Exit mobile version