India Ground Report

Udhampur : यातायात पुलिस व चालक के बीच हुई हाथापाई

उधमपुर : यातायात पुलिस तथा बस चालक के बीच पैसों को लेकर बहसवाजी हुई तथा हाथापाई तक की नौबत आ गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाकर शांत करवाया। जानकारी अनुसार यातायात पुलिस द्वारा दोमेल चौक पर नाका लगाया हुआ तथा गाडियों की जांच की जा रही थी। वहीं जिन गाडियों के पास कागजात पूरे नहीं थे उन्हें चालान किए जा रहे थे। वहीं एक बस चालक जो बस स्टैंड से पंचैरी की ओर जा रही बस को विरमा पुल के पास यातायात पुलिस कर्मी द्वारा उसे रोका गया तथा उसे कागजात लाने के लिए कहा लेकिन चालक ने उससे बहसवाजी शुरू कर दी नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान चालक व ट्रैफिक कर्मी ने एक दूसरे के कपड़े फाड़ दिए। वहीं कुछ ही समय में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

इस दौरान यातायात पुलिस अधिकारी का कहना था कि चालक ने उनसे बदतमीजी की है और उन्हें धमकी दे रहा था। वहीं दूसरी ओर चालक का कहना था कि यातायात कर्मी यहां पर वसूली कर रहे थे और उनसे 500 रूपए की मांग रहे थे।

वही दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस ने दोनों में समझौता कराकर उन्हें भेज दिया और इस सिलसिले में मामला दर्ज किया गया।

Exit mobile version