India Ground Report

Udalguri : कुएं में मिला एक व्यक्ति का शव

उदालगुड़ी:(Udalguri ) उदालगुड़ी जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 5 के शंकर नगर में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने आज बताया कि उदालगुड़ी शहर के गलंदीहाबी को-आपरेटिव के सामने रविवार की रात एक परित्यक्त कुएं में सड़ा-गला शव मिला।

कुंए के पास रहने वाले स्थानीय लोगों को सुबह से ही दुर्गंध महसूस हो रही थी। पहले तो स्थानीय लोगों को लगा कि कुत्ता या जानवरों की मौत हो गई है और इससे बदबू आ रही है। लेकिन, बाद में जब किसी ने कुएं के अंदर देखा तो सड़ी-गली अवस्था में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद करने की कोशिश की। शव की पहचान नहीं हुआ है। हालांकि, शव को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि वह पुरुष है। लेकिन, सभी पहलुओं का खुलासा तभी होगा जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आएगी। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Exit mobile version